videos

Chup Public Review: फैंस ने दिखाई मूवी को हरी झंडी , कहा 'बड़े दिनों के बाद साफ सुथरी और अच्छी पिक्चर आई है'

सोशल मीडिया पर चुप को लेकर काफी बज है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो में लोगो ने जम कर मूवी की तारीफ की है। फैंस ने काफी सारी रिव्यूज दिए हैं, मूवी में दलकीर की एक्टिंग की सरहाना हो रही है ।

Satakshi Singh   |    September 23, 2022 8:04 PM IST
 

Chup Public Review: हिंदी सिनेमा के बेहद मशहूर एक्टर सनी देओल की आने वाली गदर 2 के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन इसी बीच एक्टर की आई नई मूवी चुप ने पहले ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है । आपको बता दे की यह मूवी 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के पहले दिन ही हाउसफुल होने की भी खबर आई है। सोशल मीडिया पर चुप को लेकर काफी बज है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो में लोगो ने जम कर मूवी की तारीफ की है। फैंस ने काफी सारी रिव्यूज दिए हैं, मूवी में दलकीर की एक्टिंग की सरहाना हो रही है । कोई कह रहा है जिस तरह खाने में नमक मिर्च और मसाला होना चाहिए ठीक उसी तरह इस मूवी में हर चीज है, तो वहीं कोई कह रहा है फिल्म एक न्यू कॉन्सेप्ट को ले कर आई है। आपको बताते चलें मूवी में आपको पूजा भट्ट भी नजर आएँगी। आइये जाने क्या कुछ कहा है फैंस ने इस मूवी के बारे में। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।